WORLD WATER DAY 2023 (22 MARCH) ACCELERATING CHANGE

Monday, 29 January 2018

वैज्ञानिक मापक यन्त्र

आडियोमीटर - इस यंत्र द्वारा ध्वनि की तीव्रता का मापन होता है।
एनिमोमीटर - सके द्वारा वायु की गति का मापन किया जाता है।
आमीटर - विद्यतु धारा को मापा जाता है
बेरोमीटर - वायमण्डलीय दाब का  मापन किया जाता है
क्रोनोमीटर - जलयानो में सही समय का पता लगाता है
क्रेस्कोग्राफ - पौधें की वृद्धि मापने का यन्त्र है।
फैदोमीटर - समुद्र की गहराई का मापक यंत्र
गाइगर मूलर काउण्टर - किसी रेडियोएक्टिव स्त्रोत से निकलने वाले  विकिरण की गणना
की जाती है।
हाइड्रोमीटर - द्रवों का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात करने का यन्त्र है।
हाइग्रोमीटर - वायुमण्डल की आर्द्रता को मापने वाला यन्त्र है।
लैक्टोमीटर - दूध की शद्धुता का मापन किया जाता है।
मैनोमीटर - इससे गैसों का दाब ज्ञात किया जाता है।
पेरिस्कोप - मुख्यतः पनडुब्बी में प्रयुक्त होता है। इसकी सहायता से समुद्र की सतह
का आकलन किया जाता है।
पायरोमीटर - उच्च ताप का मापन करता है।
रेनगेज - वर्षा मापक यन्त्र है।
सिस्मोग्राफ/सिस्मोमीटर - भूकम्प की तीव्रता मापन हेतु प्रयुक्त।
स्फग्मोमैनोमीटर - रक्त दाब का मापन किया जाता है।

सोनार - समुद्र के अन्दर छिपे पदार्थों का पता लगाया जाता है।

No comments: